मालदा। राज्य सड़क किनारे से एक युवक का रक्तरंजित शव बरामद होने सनसनी फ़ैल गई। शव के कुछ दूर ही एक बाइक भी गिरी मिली, जिस कारण पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। गुरुवार रात नौ बजे के करीब घटना इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत अनन्त मोहनपुर इलाके के मालदा-मानिकचक राज्य सड़क की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश मोमिन (26) काजीग्राम का रहने वाला था। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे रक्तरंजित अवस्था में पड़े देखा और इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मालदा मेडिकल कॉलेज ले गई , जहां चिकिसको ने मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि बाइक दुर्घटना में युवक की मौत हुई होगी। हालाँकि पुलिस मामले की जांच मे में जुट गई है।
Comments are closed.