रामनवमी 30 मार्च को : महोत्सव की तैयारियों में व्यस्त हुए विभिन्न संगठन, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
सिलीगुड़ी । रामनवमी 30 मार्च को है। इस अवसर पर फूलबाड़ी में विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। लेकिन लगभग 10 दिन पहले रामनवमी महोत्सव समिति के सदस्य इसकी तैयारी में सड़कों पर उतर गये हैं। रामनवमी महोत्सव समिति के सदस्य सोमवार की सुबह से फूलबाड़ी के विभिन्न स्थानों पर गेरुआ झंडा लगाते देखे गए।
संगठन के सदस्यों ने बताया कि अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर फूलबाड़ी से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। यह शोभायात्रा फुलबाड़ी बटतला से शुरू होकर सिलीगुड़ी में मिलेगी। संगठन के सदस्य फुलबाड़ी बॉर्डर से सिलीगुड़ी तिनबत्ती मोड़ तक गेरुआ झंडों से सजावट कर रहे हैं। इस शोभायात्रा में विशेष आकर्षण के तौर पर यहां 20 फीट ऊंची भगवान श्री राम प्रतिमा भी है। इस वर्ष संगठन के सदस्यों को फूलबाड़ी से करीब 20 हजार श्रद्धालुओं के इस जुलूस में शामिल होने की उम्मीद जतायी है।
Comments are closed.