कूचबिहार। पश्चिम बंगाल में कई जिलों में बैंक और गाड़ी से कैश लूटने की वारदात हो चुकी हैं। कई बार चोर एटीएम भी लूट चुके है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से देखे तो अभी भी सरकारी और गैर सरकारी बैंक एटीएम की सुरक्षा को लेकर लापरवाह नज़र आ रहे है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कूचबिहार जिले में अधिकतर एटीएम में सुरक्षा गार्ड ही नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं, कई एटीएम में सीसीटीवी कैमरे भी ख़राब पड़े है। साफ है कि कूचबिहार जिले में अधिकतर एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे है।
माथाभांगा शहर में गुरुवार की रात घटित हुई के एक घटना ने एक बार फिर से एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। एक व्यक्ति जब एक सरकारी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया तो उसका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया। लेकिन इस बीच एक आश्चर्य जनक घटना हुई, जब एटीएम काउंटर में घुसा व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड निकालने की कोशिश कर रहा था, उसी समय अन्य एक व्यक्ति ने एटीएम काउंटर का शटर नीचे कर ताला लगा दिया। ताला लगा देने के कारण पैसे निकालने आए रतन कुमार राय व्यक्ति फंस गया। वह माथाभंगा वार्ड नंबर 9 का निवासी हैं और पेशे से स्कूल टीचर हैं।
रतन राय ने कहा कि वह पैसे निकालने के लिए एटीएम काउंटर पर गया था लेकिन एटीएम कार्ड अटक गया। तभी किसी ने एटीएम काउंटर को बंद कर दिया। उसके बाद काउंटर के अंदर लिखे नाम और नंबर को देख उसने फ़ोन किया तो एटीएम अधिकारी ने आकर ताला खोला।
गौरतलब है कि इससे पहले माथाभांगा शहर में ऐसी ही घटना घटी थी। हालांकि माथाभांगा शहर में कई एटीएम हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर एटीएम से पैसे निकालने के समय परेशान हो जाते हैं।इसका एक कारण यह भी है कि अधिकार ग्रामीण अशिक्षित है। दूसरी तरफ एटीएम काउंटरों पर गार्ड नहीं होने के कारण माथाभांगा के निवासियों को एटीएम से पैसे निकालने में असुरक्षा की भावना भी नहीं रहती ह है।
Comments are closed.