सिलीगुड़ी। आज रविवार को रायगंज से सिलीगुड़ी जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सिलीगुड़ी महकमे के विधाननगर टोल प्लाजा गेट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस बस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हुए है। जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान एक यात्री बस से गिर पड़ी और दूसरी बस उसे कुचलते हुए आगे निकल गयी, जिससे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। इधर हादसे की खबर मिलते ही विधाननगर पुलिस मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 30 यात्रियों को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया । दूसरी ओर घटना की खबर मिलते ही फांसीदेवा के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू भी मौके पर पहुंचे ।
Comments are closed.