गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू पर पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शाह ने ट्वीट कर कहा, मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं।
सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया। pic.twitter.com/QDLxDCodkd
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
गुजरात के केवड़िया में आयोजित एकता परेड में गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भी संबोधित करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आपको पता से की केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
Comments are closed.