Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘राष्टीय एकता दिवस’ पर गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

- Sponsored -

- Sponsored -


गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू पर पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शाह ने ट्वीट कर कहा, मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं।

गुजरात के केवड़िया में आयोजित एकता परेड में गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भी संबोधित करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आपको पता से की केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.