नई दिल्ली। केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अशोक कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया है। एएनआई के मुताबिक फर्जी बैंक गारंटी और फर्जी बिल के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। ईडी ने पाल को दिल्ली ऑफिस में पूछताछ के बाद कल रात गिरफ्तार किया। अधिकारियों का कहना है कि पाल को रिमांड के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि पाल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। ईडी करोड़ों रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामलों में अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों की जांच कर रहा है। शुक्रवार को रिलायंस पावर का शेयर 9.34% की तेजी के साथ 48.60 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 76.49 रुपये और न्यूनतम स्तर 31.30 रुपये है।
अनिल अंबानी का पतन
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी कभी देश के टॉप अमीरों में शामिल थे। वह साल 2008 में $42 बिलियन की नेटवर्थ के साथ दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स थे। लेकिन आज उनके पास फूटी कौड़ी भी नहीं है। फरवरी 2020 में उन्होंने ब्रिटेन की एक अदालत में खुद को दिवालिया बताया था। उनकी कई कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही हैं।