रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत को एक ऐसा गिफ्ट देने जा रहे हैं, जो जिनपिंग की टेंशन बढ़ा देगी। रूस से हिंदुस्तान के पास लद्दाख का सबसे बड़ा लड़ाका आने वाला है। ये वो यौद्धा है, जो पहाड़ की चोटियों पर हमला करने में माहिर है। एलएसी पर चीन के साथ टेंशन के बीच भारत रूस से बहुत घातक टैंक खरीदने जा रहा है।इस टैंक की बड़ी ताकत ये है कि इसे हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा सकता है। इसे कहीं भी तैनात किया जा सकता है। ये टैंक जैसे ही आएगा, भारत इसे लद्दाख में टी-90 और टी-72 टैंक के साथ तैनात कर देगा।भारत रूस से 24 स्प्रट लाइट टैंक खरीदने जा रहा है। दोस्तों के बीच 68 मिलियन डॉलर की डील सील होने वाली है। रूस के ये वो अत्याधुनिक टैंक्स हैं, जो पहाड़ी इलाकों में लड़ने के लिए कुख्यात हैं। इन्हें तैयार ही इसी मकसद से किया गया है।
Comments are closed.