इस्लामपुर। महकमा क्रीड़ा संस्था द्वारा इस्लामपुर हाई स्कूल मैदान में रेनुका राय चैम्पियनशिप और रेनुका दास रनर्स अप ट्रॉफी आज से शुरू हुई। इसका उद्घाटन इस्लामपुर के नगर पालिका के पूर्व नगर प्रशासक और पुर्व विधायक कन्हैयालाल अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महकमा क्रीड़ा संस्था कर्मी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
कोरोना के कारण काफी दिनों से टूर्नामेंट का आयोजन बन्द होने से खिलाड़ी काफी निराश थे। उनमें उत्साह जगाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है।
Post Views: 0