मालदा। डेंगू की रोकथाम के लिए शहर के कई वार्डों नगरपालिका की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। शनिवार सुबह मालदा के गौर रोड से सटे बागुलीतल्ला इलाके से निकाली गई जागरूकता रैली में नगरपालिका प्रशासक मंडली की चेयरपर्सन सुमात्रा अग्रवाल सहित पांच, छह और सात नम्बर वार्ड के पूर्व पार्षद उपस्थित थे। डेंगू से बचाव के अनुसार लोगों को क्या करना होगा, इस बार रैली के माध्यम से बताया गया। साथ ही बताया गया कि लोग अपने घरों में पानी न जमने दें और नियमित साफ-सफाई का ध्यान रखें।
चेयरपर्सन सुमात्रा अग्रवाल ने बताया कि शहर के लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए ही रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका इलाके के लोग और तीन वार्डों के पूर्व पार्षद शामिल रहे। रैली सात नम्बर वार्ड से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करती हुई फोयाड़ा मोड़ के पास समाप्त हो गई।