Home » पश्चिम बंगाल » रोजगार की मांग में रानीनगर उद्योग नगरी में तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

रोजगार की मांग में रानीनगर उद्योग नगरी में तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बेलाकोबा ग्राम पंचायत अंतर्गत रानीनगर उद्योग नगरी में एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के गेट के बाहर श्रमिक संगठनों ने तृणमूल के झंडे के साथ विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को तृणमूल श्रमिक संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं. . .

जलपाईगुड़ी।  जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बेलाकोबा ग्राम पंचायत अंतर्गत रानीनगर उद्योग नगरी में एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के गेट के बाहर श्रमिक संगठनों ने तृणमूल के झंडे के साथ विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को तृणमूल श्रमिक संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों के एक समूह ने हाथ में तृणमूल का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए आन्दोलन में भाग लिया. उनकी मांग है कि इस फैक्ट्री में स्थानीय मजदूरों को काम पर रखा जाए. प्रदर्शनकारियों की शिकायत है कि इस फैक्ट्री में काम करने के लिए बाहर से मजदूरों को लाया जा रहा है जबकि स्थानीय लोगों को काम से वंचित रखा जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि  प्रदर्शन स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर था.
हालांकि फोन पर संपर्क करने पर फैक्ट्री प्रबंधक शुभम अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. मामले का पता लगाएंगे। वहीं जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक मामला प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है. उप श्रम आयुक्त (डीएलसी) को मामले को देखने के लिए कहा गया है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन