जलपाईगुड़ी। रोटरी क्लब हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है, क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना और लोगों को अपने सामाजिक कार्यक्रमों से जोड़ कर पूरे विश्व में मानवता की सेवा करना रहा है। पूरे विश्व में 35000 रोटरी क्लब के लगभग 1.2 मिलियन लोग सदस्य हैं, जो सामाजिक समरसता व लोगों की जीवन शैली के उत्थान का कार्य कर रहे हैं।
इसी कड़ी में रोटरी क्लब के जलपाईगुड़ी स्थित एक शाखा रोटरी क्लब करला वैली के द्वारा विद्यार्थो को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए मोहन्तपाड़ा विवेकानन्द इंग्लिश एकेडमी विद्यालय को एक प्यूरीफायर दिया गया। एक छोटे कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को प्यूरीफायर प्रदान किया। रोटरी क्लब करला वैली के सदस्यों ने कहा कि अब विद्यार्थियों को शुद्ध और स्वास्थ्यकर पेयजल मिलेगा।
Comments are closed.