Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

रो रही थी बच्ची, पास में पड़ा था माँ का शव, फंदे से लटक रहा था पिता, चोपड़ा में मर्मान्तिक दृश्य देख रोया लोगों का दिल

- Sponsored -

- Sponsored -


चोपड़ा। दो साल की बच्ची को चारपाई पर बैठे रोत रही था, बच्चे की मां पलंग पर पड़ी मृत थी और पिता नंटू रॉय फंदे से लटका रहा था। ऐसा दर्दनाक दृश्य देख कर लोगों का दिल रो रहा था। आपको बता दें कि आज उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक दंपती का शव बरामद किया गया। लेकिन जब लोगों ने इस घर का नज़ारा देखा, तो बरबस ही उनके आँखों में आंसू निकल आये, क्योंकि चोपड़ा में मर्मान्तिक दृश्य देख लोगों का दिल रो रहा था।
आपको बता दें उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में घर से एक दंपती के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। चोपड़ा थाने के दासपाड़ा ग्राम पंचायत के तेपगांव इलाके में सोमवार सुबह इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया। मृत दंपति के नाम नंटू रॉय (25) और सोमा रॉय (20) हैं।
घटना की सूचना मिलते ही चोपड़ा थाने की दासपाड़ा आउट पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह परिजनों ने दंपती के घर से रोने की आवाज सुनी। काफी फोन करने के बाद भी घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।  इसके बाद परिजनों ने खिड़की से घर के भीतर दो साल की बच्ची को चारपाई पर बैठे रोते हुए देखा। बच्चे की मां पलंग पर पड़ी थी और नंटू रॉय नामक व्यक्ति फंदे से लटका रहा था ।
घटना की खबर फैलते ही इलाके के लोग जुटने लगे। हालांकि नंटू रॉय के घरवालों को ये नहीं पता कि ये घटना किस वजह से हुई। उधर, सोम राय के  परिजनों का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से ही उसकी बेटी पर तरह तरह का अत्याचार करता था। सोमा रॉय के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि पारिवारिक कलह के कारण सोमा रॉय की हत्या की गयी और उसके पति ने फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चोपड़ा थाने के दासपाड़ा आउट पोस्ट की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.