डेस्क। आईपीएल 2023 के खत्म होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुट गई है। कई खिलाड़ी पहले ही लंदन पहुंच गए हैं और अब गुजरात टाइटंस के धुआंधार खिलाड़ी शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के प्लेयर सूर्यकुमार यादव भी लंदन पहुंच गए। जहां से दोनों खिलाड़ी की शानदार तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें यह देसी बॉयज काफी स्टाइलिश लग रहे हैं…
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पहुंचे लंदन
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि वह यूनाइटेड किंगडम, लंदन पहुंच गए हैं। जहां पर वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। इस फोटो में सूर्या और गिल बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी पहले ही लंदन पहुंच गए हैं, जहां पर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस की शुरुआत भी कर दी है।
वायरल हुई शुभमन और सूर्या की तस्वीर
सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और 6.25 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं यूजर्स देसी बॉय के स्वैग की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा भाई+भाई= तबाही। एक यूजर ने लिखा यहां के हम सिकंदर। बता दें कि आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने शानदार परफॉर्मेंस दी। जहां शुभ्मन गिल ने ऑरेंज कैप हासिल करते हुए 890 रन अपने नाम किए, वहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 479 रन बनाए हैं। ऐसी ही पारी की उम्मीद खिलाड़ियों से WTC फाइनल के लिए भी की जा रही है, जो 7 जून से 11 जून तक होगा।
WTC फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
Comments are closed.