Home » क्राइम » लाखों रुपये के गांजे के साथ एक गिरफ्तार, नेपाल तस्करी की थी योजना

लाखों रुपये के गांजे के साथ एक गिरफ्तार, नेपाल तस्करी की थी योजना

सिलीगुड़ी। ख़ुफ़िया जानकारी पर अभियान चलाकर पुलिस ने शहर के नौकाघाट इलाके में पुल पर से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम डेनियल अली बताया गया है, जो माटीगाड़ा का निवासी. . .

सिलीगुड़ी।  ख़ुफ़िया जानकारी पर अभियान चलाकर पुलिस ने शहर के  नौकाघाट इलाके में पुल पर से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम  डेनियल अली बताया गया है, जो माटीगाड़ा का निवासी है । पुलिस ने उसे सोमवार को जलपाईगुड़ी अदलात में पेश किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने हाथ में दो बैग लिया था जिसमें  करीब 35 किलो गांजा रखा गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी इन गांजा के पैकेट को नेपाल में बिक्री के लिए ले जाने के उद्देश्य से वहां खड़ा था। पुलिस ने बताया कि जप्त गांजा का बाजार मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपये आंके गयी हैं।  पुलिस ने इस बात का पला लगा रही है कि आरोपी इतने बड़े परिमाण में गांजा कहां से लाया था।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें