डेस्क। यूरोपियन फुटबॉल के लिए विश्व भर में गजब की दीवानगी है। कई फैंस तो ऐसे हैं जो अपने चहेते सुपरस्टार के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। ऐसी ही एक सिरफिरी फैन लियोनेल मेसी की है जिसका नाम है सूजी कोर्टेज। सूजी को मिस बम बम के नाम से भी जाना जाता बै जो अब तीन पहुंच गई है।
मेसी की दीवनागी में हद पार की
अर्जेंटिना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों अपने चीन दौरे को लेकर चर्चा में हैं। मेसी अर्जेंटीना की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के साथ एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच में हिस्सा लेने चीन पहुंचे हैं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। मेसी के चाहने वाले भी फ्रेंडली मैच देखने के लिए चीन पहुंचे हैं। उसी में एक हैं खुद को मेसी का सबसे बड़ी फैन बताने वाली मिस बम बम।
खुद को बताती हैं मेसी सबसे बड़ी फैन
मिस बम बम का असली नाम सूजी कोर्टेज है। वह एक ब्राजिलियन मॉडल है। उन्हें मिस बम बम के खिताब से नवाजा गया है लेकिन वह खुद को लियोनेल मेसी की सबसे बड़ी फैन बताती हैं। यही कारण है कि मेसी जहां भी खेलने जाते हैं मिस बम बम उन्हें सपोर्ट करने वहां पहुंच जाती हैं।
मेसी के नाम के हैं कई सारे टैटू
लियोनेल मेसी के लिए मिस बमबम की दीवानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने शरीर पर लगभग 7 छोटे बड़े टैटू मेसी के गुदवा रखे हैं। मिस बम बम अक्सर सोशल मीडिया पर भी मेसी के स्पोर्ट में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
मेसी को भेज दी थी प्राइवेट तस्वीरें
रिपोर्ट के मुताबिक सूजी कॉर्टेज मेसी की दीवानगी में इस हद तक चली गई हैं थी वह अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी कई अपनी कई सारी प्राइवेट तस्वीरे भी शेयर कर दी थी। इसके बाद बताया जाता है कि मेसी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था।
Comments are closed.