Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

लीज की जमीन को फ्रीहोल्ड लैंड घोषित करने के विरोध में यूनाइटेड फोरम फॉर आदिवासी संगठन ने खोला मोर्च, निकला जुलूस

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। यूनाइटेड फोरम फॉर आदिवासी संगठन चाय बागानों की लीज की जमीन को फ्रीहोल्ड भूमि घोषित करने के विरोध में सड़कों पर उतर आया है । आज सिलीगुड़ी के माल्लागुड़ी में लगभग 35 से 40 चाय बगानों के मजदूर बुधवार दोपहर 12 बने एकत्रित होकर विरोध मार्च निकाला। जुलूस माल्लागुड़ी से शुरू हुआ और हिलकार्ट रोड की परिक्रमा करते हुये महकमा शासक के कार्यालय में जाकर  समाप्त हुआ। वहां उनकी मांगों को लेकर एक ज्ञापन उच्चायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा गया।
संस्था की ओर से आज जानकारी दे गई कि जमीन को लेकर विधानसभा में लाए गए बिल नंबर 4 में चाय बागान की लीज्ड जमीन को फ्री होल्ड करने की बात कही गई है। अगर इन जमीनों को फ्रीहोल्ड बना दिया जाता है, तो वहां की जमीन बेच दी जाएगी, जिससे चाय बागान के कई मजदूर बिना बागान के रह जाएंगे। इसलिए हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार वर्तमान में सभी स्थायी चाय बागान श्रमिकों को 5 डिसमिल जमीन दे रही है। हालांकि इस मामले में देखने में आया है कि जहां मजदूर रह रहे हैं उस जगह का पट्टा देने के बजाय दूसरी जमीन का पट्टा दिया जा रहा है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.