Home » क्राइम » लूट की घटना को अंजाम देने से पहले सिलीगुड़ी में 4 बदमाश गिरफ्तार

लूट की घटना को अंजाम देने से पहले सिलीगुड़ी में 4 बदमाश गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। लूट से पहले भक्तिनगर थाने की सफेदपोश पुलिस ने अभियान चलाकर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लोहे की रॉड और अन्य हथियार बरामद किये गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सिलीगुड़ी के इंदिरा. . .

सिलीगुड़ी। लूट से पहले भक्तिनगर थाने की सफेदपोश पुलिस ने अभियान चलाकर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लोहे की रॉड और अन्य हथियार बरामद किये गए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सिलीगुड़ी के इंदिरा गांधी मैदान इलाके में लूट के इरादे से जमा हुए थे। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके में पहुंची। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद इतियाज, राकेश विश्वास, उत्तम रॉय, हरका बहादुर भुजेल के रूप में हुई हैं।
पुलिस ने गुरुवार की दोपहर आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया । पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों को पूछताछ यह जानने की कोशिश में लेगी है कि कहां पर ये लोग घटना को अंजाम देने वाले थे।