कहते हैं कि अगर पैसा पास हो तो फिर इंसान के लिए हर रिश्ता खास बन जाता है। अक्सर पैसा ना होने पर जो रिश्ते मुंह छिपाने लगते हैं, पैसा होने पर वही रिश्ते साथ खड़े नजर आते हैं। लेकिन, एक शख्स के साथ इसका बिल्कुल उल्टा हुआ और पैसा ही उसकी खुशियों का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया। दरअसल इस शख्स की एक लॉटरी लगी, जिसमें उसे काफी मोटी रकम इनाम में मिली। शख्स ने सोचा कि क्यों ना इस खुशी को सेलिब्रेट किया जाए और उसने एक शानदारी पार्टी रखी। लेकिन, पार्टी में उसकी पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को बुला लिया और सुबह होते ही लॉटरी की पूरी रकम लेकर वो अपने प्रेमी के साथ पति को छोड़कर भाग गई।
‘लाइफ का बेहतरीन मौका बना बुरा सपना’
‘डेली स्टार’ की खबर के मुताबिक, मामला थाइलैंड का है, जहां मैनिट नाम के शख्स की करीब 1.3 करोड़ रुपए (भारतीय मुद्रा के मुताबिक) की लॉटरी लगी। हालांकि उसकी जिंदगी का ये बेहतरीन मौका, उसके लिए एक बुरा सपना बन गया। मैनिट की शादी करीब 26 साल पहले हुई थी। लॉटरी लगने के बाद मैनिट ने तय किया कि वो जीती गई रकम में से कुछ राशि मंदिर को दान करेगा और बाकी रकम अपने परिवार के सदस्यों के बीच बांटेगा। साथ ही उसने इस मौके पर एक पार्टी भी रखी।
‘पुलिस के पास पहुंचा शख्स, लेकिन हो गया लोचा’
पार्टी में मैनिट ने अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों को बुलाया, लेकिन एक अंजान शख्स को वहां देखकर उसका माथा ठनका। मैनिट ने जब अपनी पत्नी से इस शख्स के बार में पूछा तो उसने बताया कि वो उसका एक दूर का रिश्तेदार है। मैनिट ने अपनी पत्नी की बात पर यकीन कर लिया और पार्टी में बिजी हो गया। लेकिन, पार्टी जब खत्म हुई तो सुबह मैनिट को पता चला कि उसकी पत्नी लॉटरी की सारी रकम लेकर उसी अंजान शख्स के साथ भाग गई है। मैनिट के पैरों तले से जमीन खिसक गई और उसने तुंरत जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, यहां उसके साथ एक और लोचा हो गया।
‘मैनिट के बेटे को थी मां के अफेयर की भनक’
दरअसल, मैनिट ने शादी तो की, लेकिन 26 साल बीतने के बाद भी अपनी शादी रजिस्टर्ड नहीं कराई। यहां तक कि दोनों के तीन बच्चे होने के बावजूद मैनिट ने शादी रजिस्टर्ड कराना जरूरी नहीं समझा। अपनी पत्नी के इस कदम से मैनिट काफी हैरान है और बताया कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे ऐसा धोखा मिलेगा। हालांकि, मैनिट के बेटे को अपनी मां के इस अफेयर की भनक थी। यही नहीं, अपनी मां के चले जाने के बाद मैनिट के बेटे ने मां से संपर्क करने की कोशिश भी की।
पुलिस ने बताया रकम वापस पाने का तरीका
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्योंकि ये शादी रजिस्टर्ड नहीं थी, इसलिए वो मैनिट की इस मामले में ज्यादा मदद नहीं कर सकते। अधिकारियों के मुताबिक, रकम वापस पाने का एकमात्र जरिया यही है कि मैनिट अपनी पत्नी को मनाकर वापस ले आए और वो उसे रकम लौटा दे। रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी की वापस पाने का मैनिट के पास कोई दूसरा जायज तरीका नहीं है।