मालदा। लॉटरी ने एक पान विक्रेता की किस्मत बदल दी। सिर्फ 30 रुपये की लॉटरी ने रातों-रात पान बेचने वाले को करोड़पति बना दिया । बताते चले डिअर लॉटरी को लेकर पूरे राज्य में सियासी घमासान के बीच मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर के पिपला गांव निवासी पिंटू साहा डिअर लॉटरी का टिकट खरीदकर रातोंरात खाकपति से करोड़पति बन गया। हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत पिपला गांव निवासी पिंटू साहा की छोटी सी पान की दुकान है। उस दुकान से वह बहुत मेहनत से किसी तरह अपना गुजारा करता था । दैनिक जीवन में हर क्षेत्र में उसे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता था। लेकिन जीवन की लड़ाई में पिंटू ने हार नहीं मानी। परिवार चलाने के लिए उसने कड़ी मेहनत की। इधर उसका जीजा कृष्ण दास उसके संघर्ष में उनके साथ थे।
बताया जाता है शाम को चाय पीते हुए लॉटरी की दुकान से वे लॉटरी का टिकट खरीदते हैं। शाम 5:50 बजे वे लॉटरी खरीदते हैं। शाम 6 बजे लॉटरी का खेल हुआ। कुछ देर बाद वे लोग लॉटरी का रिजल्ट देखकर बेहद खुश हुए। उनके लिए सब कुछ एक सपने जैसा था। पुरस्कार की राशि साले और जीजा में समान रूप से साझा की जाएगी। लॉटरी के पुरस्कार से परिवार के सभी सदस्य खुश हैं। एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार के लिए रातों-रात करोड़पति बनना किसी नामुमकिन उपलब्धि से कम नहीं है। नतीजे आते ही वे लोग सुरक्षा को लेकर हरिश्चंद्रपुर थाने पहुंचे पुरस्कार मिलने तक उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हरिश्चंद्रपुर पुलिस की है। दूसरी ओर टिकट विक्रेता रमन गुप्ता ने इसे ख़ुशी की बात बताते हुए कहा इससे पहले उसके यहाँ प्रथम पुरस्कार किसी को नहीं मिला। आज उसकी भी मुराद पूरी हो गयी ।
करोड़पति पान विक्रेता पिंटू साहा ने कहा ,’ मैं पान बेचता था. मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा है। मेरा साला हमेशा मेरे साथ रहा है। हम भविष्य में एक साथ रहेंगे। मैं सबको साथ लेकर चलूंगा। ‘
Comments are closed.