सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में वनकर्मी की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मच गया है । मृतक की पहचान शंभू पाल के रूप में हुई है और वह हर्बल वन बंगला या बैकुंठपुर वन विभाग के मुख्यालय में कार्यरत था।
रविवार की रात हर्बल फॉरेस्ट बंगले में शंभू पाल उच्चाधिकारियों के साथ था। सोमवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उसके बाद उसे हर्बल फॉरेस्ट बंगले से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य उसकी मौत से गहरे सदमे में है। साथ ही शम्भू की मौत को लेकर सवाल उठा रहे है।
शंभु की पत्नी ने कहा कि “उन्हें उच्च रक्तचाप के अलावा उसके पति को कोई शारीरिक बीमारी नहीं थी। उसने बताया कि मैंने अपने पति से बात की थी और उन्होंने कहा कि वह डॉक्टर की सलाह का पालन करेंगे, लेकिन अचनाक खबर मिली की उनकी मौत हो गयी है। शंभू पाल की मौत को लेकर आज स्थानीय लोगों ने अपना विरोध भी जताया ‘
Comments are closed.