अलीपुरद्वार। वन विभाग की बक्सा टाइगर परियोजना के वन अमले ने मंगलवार को कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद की। मंगलवार को वन अधिकारियों ने कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी की। उस समय तस्कर दो साइकिलों पर लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। वनकर्मियों को देख तस्कर लकड़ी छोड़कर भाग गए। घटना में करीब 26 सीएफटी लकड़ी बरामद हुई थी। बरामद लकड़ी को पाना रेंज में लाया गया है।
Comments are closed.