Home » पश्चिम बंगाल » वन विभाग ने छापेमारी कर जब्त की लकड़ी

वन विभाग ने छापेमारी कर जब्त की लकड़ी

  अलीपुरद्वार। वन विभाग की बक्सा टाइगर परियोजना के वन अमले ने मंगलवार को कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद की। मंगलवार को वन अधिकारियों ने कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी. . .

 

अलीपुरद्वार। वन विभाग की बक्सा टाइगर परियोजना के वन अमले ने मंगलवार को कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद की। मंगलवार को वन अधिकारियों ने कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी की। उस समय तस्कर दो साइकिलों पर लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। वनकर्मियों को देख तस्कर लकड़ी छोड़कर भाग गए। घटना में करीब 26 सीएफटी लकड़ी बरामद हुई थी। बरामद लकड़ी को पाना रेंज में लाया गया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम