सिलीगुड़ी। तस्करी से पहले बेलाकोबा वन विभाग की कार्रवाई में एक ट्रक से करीब 40 लाख रुपये की सागवन की लकड़ी बरामद की गई। इस कार्रवाई में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेलाकोबा वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के पानीकौड़ी इलाके से एक 14 पहिया लॉरी रोक कर उसमें तलाशी ली। लॉरी गुवाहाटी से कोलकाता जा रहा था। तलाशी के दौरान उस वाहन से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की सागवन की लकड़ी बरामद हुई।
जानकारी मिली है कि इन्हें अवैध रूप से गुवाहाटी से कोलकाता ले जाया जा रहा था। इस घटना में लॉरी चालक रितेश कुमार जोहरी को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। वह छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्ति को कल जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा जाएगा।
Comments are closed.