Home » पश्चिम बंगाल » वरदाकांत विद्यापीठ में मिड-डे मील किचन का हुआ उद्घाटन, मेयर ने किया शुभारम्भ   

वरदाकांत विद्यापीठ में मिड-डे मील किचन का हुआ उद्घाटन, मेयर ने किया शुभारम्भ   

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से बुधवार को सिलीगुड़ी वरदाकांत विद्यापीठ के नए मिड-डे मील किचन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव के अलावा अध्यक्ष प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद सदस्य दुलाल. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से बुधवार को सिलीगुड़ी वरदाकांत विद्यापीठ के नए मिड-डे मील किचन का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव के अलावा अध्यक्ष प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद सदस्य दुलाल दत्त, श्रावणी दत्त, सोभा  सुब्बा, प्राइमरी संसद  के चेयरमैन दिलीप राय व स्कूल के शिक्षक मौजूद थे। नए मिड-डे मील किचन  बनाने में 2 लाख 35 हजार रुपये की लागत आयी है।