वर्ल्ड कप के बाद विराट को तय करना है ‘मेरी मंजिल क्या है’, क्या विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से लेंगे विदाई ?
नई दिल्ली। 2 साल की गहरी खामोशी के बाद ऐसे लगता है कि विराट कोहली की फॉर्म ने थोड़ी बातचीत करनी शुरू की है। यह अभी शुरुआत ही है क्योंकि आगे बड़े मंच और बड़े प्रदर्शन की दरकार है और बड़ी उम्मीदें तो हैं ही। कोहली ने लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप में जो वापसी की वह उनके लिए अच्छी रही। टूर्नामेंट में वे दो अर्धशतक और एक बहु प्रतीक्षित शतक लगाने में कामयाब रहे। केवल एक बात जो अभी भी अटकी हुई है वह है विराट कोहली का ये बेस्ट प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ ही आया है।
कठिन फैसले करने का समय अब नजदीक
अफगानिस्तान निश्चित तौर पर कोई बहुत छोटी टीम नहीं है लेकिन विराट को अन्य बड़ी टीमों के खिलाफ भी ऐसी परफॉर्मेंस देनी होगी और तभी सही मायनों में पूर्व कप्तान की एक कंपलीट बल्लेबाज के तौर पर वापसी होगी। फिलहाल विराट ने अच्छे संकेत दिए हैं। अब भारत को अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज खेलनी है। उम्मीद है विराट कोहली टी-20 मुकाबलों में रंग जमाना जारी रखेंगे। लेकिन ढलती हुई उम्र को देखते हुए शायद उनके लिए भी कुछ कठिन फैसले करने का समय अब नजदीक है।
किसी फॉर्मेट को अलविदा कहना पड़ सकता है
सभी जानते हैं हर खिलाड़ी वर्ल्ड कप का सपना लिए साल भर खेलता रहता है। कई दिग्गजों ने वर्ल्ड कप को रिटायरमेंट के मंच के तौर पर भी चुना है। यह तय है कि विराट कोहली का शरीर आने वाले समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की डिमांड पूरी करने में मुश्किलें पैदा करता रहेगा। आप कितने भी फिट हों लेकिन क्रिकेट की इस समय इतनी ज्यादा मात्रा में मांग है कि आपको अपना करियर खींचने के लिए किसी फॉर्मेट को अलविदा कहना पड़ सकता है।
इस फॉर्मेट से विदाई ले ले क्या विराट
कोहली ऐसा करेंगे? भारतीय क्रिकेटर आमतौर पर ऐसी चीजें नहीं करने के लिए जाने जाते हैं। पर विराट कोहली को शोएब अख्तर ने सलाह दी है कि वे टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से विदाई ले लें। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज पहले भी कोहली के लिए कुछ सलाह देते रहे हैं। यह T20 वर्ल्ड कप विराट के साथ भारत के लिए भी काफी अहम है क्योंकि भारत ने अपना पिछला विश्व कप 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही जीता था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया एक टी20 विश्व कप की तलाश में भटक रही है।
कोहली शायद T20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले
शोएब अख्तर ने इंडिया डॉट कॉम द्वारा होस्टेड लाइव सेशन में बात करते हुए कहा, कोहली शायद T20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले। वह बाकी फॉर्मेट में अपना करियर लंबा खींचने के लिए ऐसा कर सकते हैं। अगर उनकी जगह में होता तो मैं बड़ी तस्वीर को देखता और ऐसा फैसला कर लेता।
तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 100 से ज्यादा
मैच विराट कोहली बहुत क्रिकेट खेल चुके हैं और वे तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 100 से ज्यादा मैचों में रिप्रजेंट भी कर चुके हैं। टी-20 मैचों में उन्होंने पहले से ही 104 मुकाबले खेल लिए हैं जो आज के समय में काफी ज्यादा हैं। उनका बैटिंग एवरेज 51.94 का है और उन्होंने 3584 रन बनाए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा था कि उनके जैसे खिलाड़ी जब बल्लेबाजी में टॉप पर हों तब ही क्रिकेट को विदा करते अच्छे लगते हैं।
Comments are closed.