डेस्क। फिलिस्तीन और इजरायल की जंग अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी देखी जा रही है। जी हां, मंगलवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में चार संदिग्ध लोग कोलकाता के ईडन गार्डन में फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंच गए और स्टैंड्स में बैठे हुए फिलिस्तीन का झंडा फहराते दिखे। सोशल मीडिया पर इन यूजर्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फिलिस्तीन को सपोर्ट भी किया जा रहा है…
ईडन गार्डन में फहराया फिलिस्तीन का झंडा
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 31 वें मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हुई। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया, लेकिन इस दौरान चार लोग संदिग्ध हरकत करते पकड़े गए। दरअसल, यह चारों लोग स्टैंड्स में बैठे हुए फिलिस्तीन का झंडा फहराने लगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, फिलिस्तीन का झंडा फहराने के बाद इन चारों युवकों को पकड़ लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता की ईडन गार्डन पर गेट नंबर 6 के पास दो लोगों को पकड़ा गया। तो वहीं, दो लोगों को ब्लॉक डी के पास से पकड़ा गया। बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन में 5 नवंबर को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का हाल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मंगलवार, 31 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 45.01 ओवर में ही 204 रन पर पूरी बांग्लादेश टीम को ऑल आउट कर दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 32.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, ये मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना अधूरा ही रह जाएगा, क्योंकि उसे लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।