Home » खेल » वर्ल्ड कप : विश्व कप में 5 मौके, जब इंग्लैंड हुआ शर्मसार, अफगानिस्तान ही नहीं ये टीमें भी कर चुकी हैं उलटफेर

वर्ल्ड कप : विश्व कप में 5 मौके, जब इंग्लैंड हुआ शर्मसार, अफगानिस्तान ही नहीं ये टीमें भी कर चुकी हैं उलटफेर

नई दिल्ली। संडे को अरुण जेटली स्टेडियम में तकरीबन 26 हजार क्रिकेट-फैन्स मौजूद थे। होम टीम की गैरमौजूदगी में क्रिकेट-प्रेमी अफगानिस्तान को सपोर्ट कर रहे थे। थोड़ी-थोड़ी देर में शोर उठ रहा था, ‘जीतेगा भाई जीतेगा, अफगानिस्तान जीतेगा’। हफ्तेभर से. . .

नई दिल्ली। संडे को अरुण जेटली स्टेडियम में तकरीबन 26 हजार क्रिकेट-फैन्स मौजूद थे। होम टीम की गैरमौजूदगी में क्रिकेट-प्रेमी अफगानिस्तान को सपोर्ट कर रहे थे। थोड़ी-थोड़ी देर में शोर उठ रहा था, ‘जीतेगा भाई जीतेगा, अफगानिस्तान जीतेगा’। हफ्तेभर से दिल्ली में डेरा जमाए अफगान टीम ने दर्शकों को निराश भी नहीं किया। उसने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ पहले 284 रन का मजबूत टोटल खड़ा किया और फिर सितारों से भरे इंग्लिश बैटिंग लाइन-अप को अपनी स्पिन के जाल में फंसा लिया। अफगानिस्तान ने यह मैच 69 रन से जीता और छलांग लगाते हुए पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर जगह बना ली। रैंकिंग्स में बेहतर ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांगालदेश की टीमें फिलहाल अफगानिस्तान से पीछे चल रही हैं।
इंग्लैंड 5वीं बार उलटफेर का शिकार
@ इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में 5वीं बार उलटफेर का शिकार हुई। इससे पहले 1992 में टीम को जिम्बाब्वे ने 9 रन से हराया।
@साल 2011 में इस टीम को आयरलैंड ने 3 और बांग्लादेश ने 2 विकेट से हराया था।
@ वहीं 2015 में भी टीम को बांग्लादेश ने ही 15 रन से हराकर उलटफेर किया था।
@ अब 2023 में अफगानिस्तान ने 69 रन से हराकर इंग्लैंड को 5वीं बार उलटफेर का कड़वा स्वाद चखाया।
हार के बाद इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान
इस हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है। हालांकि, उसके छह मैच बाकी हैं। कई टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं और उनके सात-सात मैच बाकी हैं। फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं बनी है, जिससे कहा जाए कि इंग्लैंड की टीम के लिए नॉकआउट की होड़ से बाहर होने का खतरा है या फिर अफगान टीम उस रेस में आ गई है। वैसे चैंपियन इंग्लैंड के लिए हर अगला मैच चुनौतीपूर्ण होगा। उसे ना केवल मैच जीतने होंगे, बल्कि अपने नेट रन रेट (-0.084) को भी बेहतर करना होगा।
राशिद-नबी और मुजीब की तिकड़ी ने खेल कर दिया खत्म
उधर, अफगानिस्तान की जीत में अहम रोल अदा करने वाली राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिकड़ी ने बाकी टीमों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय परिस्थितियों में इस स्पिन तिकड़ी को IPL खेलने का खासा अनुभव है। इसलिए इनसे हर टीम सतर्क रहेगी। इन तीनों ने संडे के मैच में कुल आठ विकेट निकाले और ‘बाज़बॉल’ क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर इंग्लिश बैटर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया। इसी तरह 21 साल के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज (80 रन, 57 गेंद) ने फिर साबित किया है कि वह किसी भी बोलिंग अटैक की बखिया उधेड़ सकते हैं। गुरबाज भी IPL में खेल चुके हैं।
@वर्ल्ड कप में लगातार 14 हार के बाद अफगानिस्तान ने यह जीत दर्ज की।
@ क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ पहली हार है।
@ वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान की यह सिर्फ दूसरी जीत है। इससे पहले 2015 में स्कॉटलैंड को हराया था।
अफगानिस्तान ने पढ़ी दिल्ली की पिच
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर अफगानिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए। बाद में कसी हुई गेंदबाजी के बूते इंग्लैंड को 40.3 ओवर में 215 रन पर ही समेट दिया। अफगानिस्तान के स्पिनर्स मैच में गेमचेंजर रहे। मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने मिलकर 8 विकेट लिए। मुजीब ने 3 विकेट लिए। 21 साल के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंद पर 80 रन बनाकर साबित कर दिया कि वह किसी भी बोलिंग अटैक की बखिया उधेड़ सकते हैं।