सिलीगुड़ी। दो साल बाद वार्ड उत्सव में वहीं पुराना जोश व उत्साह देखने को मिला। 21 नंबर वार्ड कमेटी की पहल एवं सिलीगुड़ी नगरनिगम के सहयोग से 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक वार्ड उत्सव “पुर्वाशा” का आयोजन किया गया है। मंगलवार सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच वार्डवासियों ने सज धज कर वार्ड उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए रंगारंग शोभायात्रा निकाली। 21 नंबर वार्ड पार्षद कुंतल राय ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव में अंतिम दिन बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगी खेलों का आयोजन किया गया है।
वार्ड उत्सव के दौरान 4 जनवरी तक 21 नंबर वार्ड के विभिन्न भागों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही इस विभिन्न खेलों में बच्चों के अलावा महिला व पुरुष वर्ग के भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
Comments are closed.