Home » शिक्षा » वाल्मीकि विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, मेयर गौतम देव ने गुब्बारा उड़ाकर किया शुभारम्भ

वाल्मीकि विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, मेयर गौतम देव ने गुब्बारा उड़ाकर किया शुभारम्भ

सिलीगुड़ी: कोरोना काल के दो वर्ष बाद वाल्मीकि विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुनः धूमधाम से प्रारम्भ हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में कुल 150 खिलाड़ियों ने 60 वर्गो के विभिन्न खेलों में भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप दास सहित. . .

सिलीगुड़ी: कोरोना काल के दो वर्ष बाद वाल्मीकि विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुनः धूमधाम से प्रारम्भ हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में कुल 150 खिलाड़ियों ने 60 वर्गो के विभिन्न खेलों में भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप दास सहित स्थानीय पार्षद बिमन तपदार व पूर्व व वर्तमान शिक्षक उपस्थित थे। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सिलीगुड़ी नगरनिगम के मेयर गौतम देव द्वारा, दीप प्रज्जवलित कर, गुब्बारे उड़ाकर व स्कूल का झंडा फहराकर किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक अनूप दास, स्थानीय पार्षद विमान न तापदार सहित पूर्व शिक्षक एवं वर्तमान शिक्षकों की उपस्थिति में इस खेल प्रतियोगिता को काफी रोचक बना दिया।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम