विद्या भारती पूर्व क्षेत्र की क्षेत्रीय शिशु वाटिका टोली बैठक ओडिशा में , 29-30 सितंबर तक चलेगी बैठक
सिक्किम। विद्या भारती पूर्व क्षेत्र का क्षेत्रीय शिशु वाटिका टोली बैठक ओडिशा का सरस्वती शिशु मंदिर केन्द्रझरगड में हो रहा है। 29-30 सितम्बर को आयोजित इस बैठक मे क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख,सह प्रमुख, प्रान्त प्रमुख, संयोजक कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे।
विद्या भारती सिक्किम, उत्तर बंगाल , दक्षिण बंगाल एवं ओडिशा के कार्यकर्त्ता बैठक में शामिल होंगे । विद्या भारती सिक्किम शिशु वाटिका प्रमुख अनिता सुब्बा, कोकिला क्षेत्री एवं इलिजा राई भाग ले रही हैं ।
बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार एवं विद्या भारती का शिशु वाटिका व्यवस्था को विद्यालय में क्रियान्वयन, आगामी योजना, प्रभावी शिशु वाटिका , क्रियाकलाप, गीत-कला, हस्तकला आदि उपयोग एवं खेल -खेल मे शिक्षा संस्कार दिने को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Comments are closed.