सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 नम्बर वार्ड के भारत नगर में दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। आज 24 नम्बर वार्ड के भारत नगर के निवासी सुब्रत राय (52) और उनके बेटे सुभाष राय (22) को उनके बेड पर अचेत पाया गया, तुंरत उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष के घर के पास वारदात होने की खबर पाकर तुरंत वह मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त मां और भाई को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने बताया कि सुभाष राय मानसिक रोगी था। इस कारण उसके पिता कई बार उसके पास आते थे। कुछ दिन पहले वे कोलकाता में चिकित्सा करा कर लौटे थे। यह घटना कैसे हुई कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
Post Views: 2