मालदा। मालदा ई-रिक्शा यूनियन के चालकों एवं मालिकों का एक बड़ा वर्ग विभिन्न ट्रेड यूनियनों को छोड़कर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी में शामिल हो गए। शुक्रवार दोपहर को मालदा शहर के रथबाड़ी स्थित तृणमूल मजदूर संगठन जिला आइएनटीटीयूसी के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 ई-रिक्शा चालक और मालिक विभिन्न ट्रेड यूनियनों को छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए। इस कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष शुभोदीप सान्याल, इंग्लिश बाजार प्रखंड अध्यक्ष कौशिक झा, संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्णनन्दु मुलिकी, दिबाकर मंडल सहित अन्य मौजूद रहे।
आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष शुभदीप सान्याल व संगठन के अन्य नेताओं ने इन सभी को पार्टी का झंडा सौंपा। आइएनटीटीयूसी में शामिल होने वाले ई-रिक्शा संघ के चालकों और मालिकों के अनुसार वे लंबे समय से विभिन्न राजनीतिक दलों के श्रमिक संगठनों से जुड़े रहे हैं। लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं दी गई। वे मुख्यमंत्री की प्रेरणा से तृणमूल में शामिल हुए हैं। आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष शुभोदीप सान्याल ने बताया कि आज करीब 100 ई-रिक्शा चालक व मालिक विभिन्न श्रमिक संगठनों को छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए. उन्हें संगठन की ओर से पार्टी का झंडा दिया गया है.
Comments are closed.