वडोदरा। वडोदरा के क्रिकेट फैंस जिस पल के लिए बेताब थे, बेकरार थे और जो नजारा देखने के लिए बेचैन थे, वो उन्हें कोटाम्बी स्टेडियम में दिख ही गया. पहली बार विराट कोहली को अपनी आंखों के सामने खेलते हुए देखने का हजारों वडोदरावासियों का सपना 11 जनवरी को पूरा हो ही गया. विराट ने भी फैंस को जमकर एंटरटेन करते हुए एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
न्यूजीलैंड से मिले 301 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और जिस तरह की फॉर्म में वो पिछले करीब 2 महीने से चल रहे थे, उनसे एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. कोहली ने भी निराश नहीं किया और आते ही चौके बरसाने शुरू कर दिए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का भी उन्होंने फायदा उठाया और आसानी से बाउंड्री बटोरी.
कोहली ने सचिन का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा?
फिर जैसे ही 13वें ओवर में कोहली ने युवा लेग स्पिनर आदित्य अशोक के ओवर में दूसरा चौका जमाया, उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये कोहली की पारी का छठा चौका था, जो उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में जमा दिए थे. इस छठे चौके के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले ये कमाल सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने किया था. मगर कोहली ने इन सबसे तेज ये मुकाम हासिल किया. कोहली ने अपने करियर की 624 पारियों में 28 हजार रन बना लिए, जबकि सचिन ने 644 पारियों में ये उपलब्धि अपने नाम की थी.
कोहली ने सिर्फ 28 हजार रन का आंकड़ा ही नहीं छुआ, बल्कि उन्होंने जल्द ही संगकारा को भी पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. कोहली ने जैसे ही 42 रन पूरे किए, वो श्रीलंकाई दिग्गज से आगे निकल गए. संगकारा के नाम 28,016 रन थे. अब कोहली से आगे सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन हैं, जिनके नाम 34,357 रन हैं.
लगातार 7 पारियों में कोहली का तूफान
इतना ही नहीं कोहली ने देखते ही देखते अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. उन्होंने 44 गेंदों में अपने वनडे करियर का 77वां अर्धशतक लगाया. खास बात ये है कि लिस्ट-ए (वनडे क्रिकेट) में उन्होंने लगातार 7वीं बार पचास से ज्यादा का स्कोर पार किया, जबकि वनडे इंटरनेशनल में उनका लगातार 5वां पचास से ज्यादा का स्कोर है. कोहली ने सिडनी में अर्धशतक जमाया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची और रायपुर में शतक लगाए थे, जबकि विशाखापट्टनम में फिफ्टी जमाई थी. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी कोहली ने 2 मैच में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था.