Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

विश्व मधुमेह दिवस पर लोगों के जागरूक करने में जुटा लायंस क्लब इंटरनेशनल,  किया “जुम्बा  और योग” शिविर का आयोजन

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी । पूरे देश के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी सोमवार को “विश्व मधुमेह दिवस” मनाया जा रहा है।  इस अवसर पर लायंस क्लब की ओर से आज सुबह एक दिवसीय “जुम्बा  और योग” शिविर का आयोजन किया गया। ‘खुद स्वस्थ रहे और अपनों को स्वस्थ रखे ‘के नारे के साथ आयोजित इस शिविर में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
लायन जीएस होड़ा ने कहा कि योग शिविर के जरिये यह संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। बताते चले विश्व मधुमेह दिवस पर आज की  सुबह कुछ अलग ही मिजाज में थी। इस दिन को ख़ास बनाने के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल 322एफ की ओर से शहर के हिन्दी हाई स्कूल मैदान में एक दिवसीय जुम्बा व योग शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर में मौजूद लायन जीएस होड़ा  ने कहा कि जिस तरह दुनिया भर में मधुमेह के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। आज का एक दिवसीय शिविर भले ही किसी काम का न हो, लेकिन हमारा प्रयास है कि यह अभ्यास हर दिन हो। एक ओर जहां योग का प्रशिक्षण चल रहा था वहीं दूसरी ओर नि:शुल्क शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच चल रही थी। लाइन्स जीएस होड़ा ने जनता से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करने और शरीर का शुगर बढ़ने नहीं देने की अपील की।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.