Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में चानू ने जीता सिल्वर मेडल:ओलिंपिक चैंपियन को पीछे छोड़ा; उठाया 200 किलो वेट

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलंबिया। भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कलाई की चोट की वजह से गोल्ड से चूक गईं। कोलंबिया में हो रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चानू अपना बेस्ट नहीं दे पाईं। चानू 49 किलो वेट कैटेगिरी में 200 किलो वेट उठाकर दूसरे स्थान पर रहीं।
वे स्नैच में 87 किलो और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वेट ही उठा पाईं। चीन की जियांग हुइहुआ ने 206 किलो वेट उठाकर गोल्ड जीता। जियांग ने स्नैच में 83 किलो वेट और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वेट को उठाया। टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट होउ झिहुआ ने 198 किलो वेट (89 किग्रा+109 किग्रा) उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद यह बड़ा टूर्नामेंट
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद मीराबाई चानू पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया। चानू का स्नैच सेशन काफी खराब रहा। उन्होंने पहले चांस में 84 किलो वेट उठाया। दूसरे चांस में उठाए गए 87 किलोवेट को असफल माना गया। हालांकि, भारत की ओर से इसे चैलेंज नहीं किया गया। जजों का मानना था कि दूसरे चांस में 87 किलो वेट उठाते वक्त उनका हाथ डगमगा गया था। ऐसे में मीरा ने तीसरे चांस में 90 किलो वेट की जगह 87 किलो वेट ही उठाया।
क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले चांस में 111 किलो वेट उठाया। पर इसे सही नहीं माना गया। भारत की ओर से चैलेंज किया गया था, पर फैसला बरकरार रहा। उन्होंने दूसरे चांस में 111 और तीसरे चांस में 113 वेट उठाया। उन्हें स्नैच कैटेगिरी में सिल्वर मेडल मिला, जबकि क्लीन एंड जर्क में गोल्ड। वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल दोनों इवेंट के अलग-अलग के साथ ही ओवरऑल के भी दिए जाते हैं, जबकि ओलिंपिक में केवल ओवरऑल के मेडल मिलते हैं।
चानू जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल
चानू 2017 में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। चानू के सिल्वर मेडल जीतने के बाद कोच विजय शर्मा ने कहा कि हम इस प्रतियोगिता को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। हमारा फोकस उनकी चोट पर है। अगामी टूर्नामेंट में अभी समय है। ऐसे में चानू धीरे-धीरे चोट से उबरते हुए वेट को और ज्यादा बढ़ाएंगी। चानू को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी।
2024 ओलिंपिक के लिए राह आसान
मीराबाई के पेरिस ओलिंपिक के लिए राह आसान हो गई है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने से इसका पॉइंट पेरिस ओलिंपिक के क्वॉलिफिकेशन में जुड़ेगा। पेरिस ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के नियमों के तहत 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2024 वर्ल्ड कप के साथ ही तीन प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.