Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर तृणमूल चाय बागान श्रमिक संघ ने की डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार । तृणमूल चाय बागान श्रमिक संघ शुक्रवार को डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग में भाग लिया। तृणमूल टी गार्डन वर्कर्स यूनियन ने कलचीनी के दलसिंगपारा, मधु, संताली, मलंगी, सुबाशिनी, रायमातांग सहित विभिन्न चाय बागानों में चाय श्रमिकों को 18 रुपये वेतन बढ़ाने की वजल्द भुगतान की मांग को लेकर गेट मीटिंग की।
तृणमूल चाय बागान श्रमिक संघ के नेताओं ने गुरुवार से पूरे उत्तर बंगाल में गेट मीटिंग शुरू कर दी है और गेट मीटिंग शनिवार भी जारी रहेगी। अगर मालिकपक्ष जून से डिमांड नहीं मानते हैं तो पूरे उत्तर बंगाल में आन्दोलन तेज करने की चेतावनी दी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.