अलीपुरद्वार। स्थायी वेतन में वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर आशा कर्मियों ने कालचीनी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने बुधवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया। साथ ही अपनी सभी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
आशा कर्मियों ने बताया कि वेतन में वृद्धि काफी लम्बे समय से करते आ आ रहे है, मगर हमारी मांगों को नहीं माना गया है। इसलिए आज जिले भर की सभी आशा कार्यकर्ता के सामने हड़ताल किया गया है।
आशा कार्यकर्ताओं के अनुसार अगर आने वाले दिनों में उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे लगातार हड़ताल शुरू कर देंगी हालांकि उनके हड़ताल से ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाने का खतरा है।
इधर कालचीनी में बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी की गाड़ी को रोक कर धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस संबंध में कार्यकर्ता वंदना बनर्जी ने कहा कि हमें जो पैसा मिल रहा है, उससे परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो गया है, इसलिए हमारी मांग है कि हमारी तनख्वाह बढ़ाई जाए। आशा कार्यकर्ता प्रतिमा लामा ने कहा कि अलग-अलग सेक्टर में मिलने वाला प्रोत्साहन भत्ता पहले एक साथ दिया जाता था, लेकिन अब आठ गुना भुगतान किया जा रहा है और काम नहीं होने के कारण कार्यालय से पैसा काटा जा रहा है। हम अपनी ड्यूटी ठीक से कर रहे हैं। बाद में देखा जाता है कि कभी 50 रुपये तो कभी 100 रुपये इस तरह से खाते में प्रवेश कर रहा है, हमारी मांग है कि भुगतान एक बार में किया जाना चाहिए। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम भविष्य में भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे ।इस संबंध में कालचीनी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार कर्माकर ने कहा कि वह अभ्यर्थियों द्वारा की गयी माँग को अधिकारियों को भेजेंगे।
Comments are closed.