अलीपुरद्वार। चाय बागान श्रमिकों के वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शनिवार को डुआर्स के कालचीनी ब्लॉक के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग की गयी। इस बैठक में काफी संख्या में चाय बागान श्रमिक व कर्मचारी शामिल हुए।
बाते चले कि चाय बागान श्रमिकों एवं कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर सभी चाय बागान यूनियनों की ओर से कल से गेट मीटिंग चल रही है। चाय बागान श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर सिलीगुड़ी श्रमिक भवन में 2 जून को त्रिपक्षीय बैठक हुई थी, लेकिन उस बैठक में इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। इसके बाद से चाय बागान यूनियनों अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग जारी रखने का निर्णय लिया। शनिवार को कालचीनी प्रखंड के मलंगी, दलसिंगपारा, भरनाबाड़ी , रायमतांग , बीच समेत विभिन्न चाय बागानों में श्रमिकों की गेट मीटिंग हुई।
Comments are closed.