Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

शरद पवार के बाद एनसीपी में इस्तीफों का दौर, जितेंद्र अव्हाण ने राष्ट्रीय सचिव पद छोड़ा

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। अब सभी की नजरें एनसीपी के नए अध्यक्ष के नाम के एलान पर टिकी हैं। बता दें कि एनसीपी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए एनसीपी नेताओं की बैठक मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हो रही है। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बता दें कि शरद पवार ने एलान किया था कि एक कमेटी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। अब एनसीपी की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
जितेंद्र अव्हाण ने छोड़ा राष्ट्रीय सचिव पद
शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद एनसीपी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। खबर आई है कि एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का पद छोड़ दिया है। बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे से कई नेता खुश नहीं हैं और कोशिश की जा रही है कि शरद पवार को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया जाए।
देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे पर कहा कि शरद पवार का इस्तीफा देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका है। अगर उन्होंने यह फैसला किया है तो इससे देश और महाराष्ट्र में छटपटाहट होनी स्वभाविक है। आने वाले दिनों में हमें क्या करना है, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
‘महाविकास अघाड़ी पर नहीं पड़ेगा असर’
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एनसीपी में जारी खींचतान पर कहा कि शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने से महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर फर्क नहीं पड़ेगा। नाना पटोले ने कहा कि यह एनसीपी का अंदरुनी मामला है।
अजित पवार के घर हुई बैठक
इस बैठक से पहले अजित पवार के आवास पर भी एनसीपी नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कई विधायक भी पहुंचे थे।
इन नेताओं की कमेटी करेगी चुनाव
इस कमेटी में जिन नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड़, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, फौजिया खान, धीरज शर्मा, सोनिया दुहान जैसे नेताओं का नाम शामिल है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.