कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट लाउंज के एक बार में शराब पीने के कारण एक यात्री की फ्लाइट छूट गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक प्रतुल घोष नाम का शख्स कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो की 6ई 6206 फ्लाइट पकड़ने आया था। कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में सवार होने से पहले वह एयरपोर्ट के लाउंज स्थित बार में गया और शराब पीने लगा, लेकिन जब बिना बिल चुकाये बाहर जाने लगा, तो स्टाफ ने रोका और जमकर हंगामा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री के वहां पीने के बाद कुल बिल 3750 रुपये आया, लेकिन यात्री प्रतुल घोष बिना बिल चुकाए ही बार से जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बार स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद बिल के पैसे मांगने लगे। धीरे-धीरे यह विवाद दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई।
बाद में एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान स्थिति को संभालने आगे आये। हवाई अड्डे की सुरक्षा के प्रभारी सीआईएसएफ कर्मियों ने उस व्यक्ति से पूछताछ शुरू की। लेकिन वह व्यक्ति अनाप-शनाप बातें करने लगा. पहले तो उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। उसने दावा किया कि उसके पास किसी करीबी रिश्तेदार या किसी दोस्त के साथ कोई संपर्क नंबर नहीं है.नशे में धुत युवक मारपीट और गाली गलौज पर उतर आया। उसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने शराब के नशे में धुत युवक को दबोच लिया।
नशे में धुत यात्री ने एयरपोर्ट लाउंज में जमकर मचाया हंगामा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यात्री पूरी तरह से नशे में धुत था. पुलिस ने एयरपोर्ट यात्री की मेडिकल जांच करवाएगी और उसके बाद इस बाबत आगे कदम उठाएगी। प्रतुल घोष नाम के यात्री को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. नतीजतन, प्रतुल घोष की मुंबई जाने वाली फ्लाइट छूट गई, जिसे पकड़ने के लिए वे एयरपोर्ट गया था।
गौरतलब है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान हमेशा कड़ी निगरानी रख रहे हैं। आज की घटना में भी समय पर सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. जवानों की कार्रवाई से दोनों पक्षों की स्थिति काबू से बाहर होने से पहले ही निपट गई।
इसके पहले भी एयरपोर्ट में इस तरह की हंगामे की घटना हो चुकी है। उस समय सीआईएसएफ जवानों की तत्परता से मामले को आसानी से निपटा लिया गया था।
Comments are closed.