मालदा। चंचल के जलालपुर पंचायत के हजरतपुर इलाके से शुक्रवार की दोपहर एक नीलगाय शावक के बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ी पड़ा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजरतपुर गांव के निवासियों ने नीलगाय के शावक को दोपहर के समय महानंदा नदी के किनारे देखा । ग्रामीणों ने नीलगाय के शावक को बचाया और चंचल थाने की पुलिस को सूचना दी। चंचल थाने की पुलिस ने गांव में जाकर नीलगाय को थाने लाकर वन विभाग के कर्मियों को सौंप दिया। पुलिस और वन विभाग के कर्मियों का शुरुआती अनुमान है कि शावक नदी में तैरकर गांव में आया था। वन विभाग के अनुसार उसको जल्द ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
Post Views: 1