मालदा। 27 फरवरी को मालदा की दोनों नगरपालिकाओं में मतदान होना है । इंग्लिश बाजार नगरपालिका में 133 प्रत्याशी और पुराना मालदा में 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इससे पहले गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बैठक की। मालदा जिला प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेंस हॉल में बैठक की गई।
चुनाव के पर्यवेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस दौरान उपस्थित थे। बैठक में विरोध दलों के प्रतिनिधियों ने पर्यवेक्षक के सामने वोट लूट को रोकने के लिए आवश्यक कदन उठाने की अपील की। हालांकि विरोधियों के द्वारा इस बात को तवज्जो देने से तृणमूल के नेता नाराज दिखे। सदर महकमा शासक सुरेश चन्द्र राणा ने कहा कि निर्वाचन आयोग अबाध और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
Comments are closed.