अलीपुरद्वार।पिछले चार दिनों से लापता जयगांव थाने के ट्रैफिक पुलिस के एएसआई रतन कर की मौत हो चुकी है और उनके शव को बरामद कर लिया गया है। रविवार सुबह भूटान जाने वाले एशियाई राजमार्ग के किनारे हासीमारा चाय बागान के झाड़ियों से बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह जयगांव थाना, कालचीनी थाना, हासीमारा चौकी और अलीपुरद्वार की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। खोजी कुत्ते द्वारा दलसिंहपारा गोदाम लाइन तक की तलाशी ली गयी। एएसआई रतन कर का हेलमेट और बाइक भी बरामद कर लिया गया हैं। हासीमारा इलाके में पुलिस के नाका चेकिंग प्वाइंट से महज 300 मीटर की दूरी पर उनका शव मिला। लेकिन यह दुर्घटना अभी भी एक रहस्य है। मृत पुलिस अधिकारी का शव प्लास्टिक में लिपटा मिला।
अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जब रिपोर्ट आएगी, तब मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
गौरतलब है कि गत बुधवार दोपहर 12 बजे जयगावं थाने से हासीमारा पुलिस ने उन्हें चेक प्वाइंट के लिए फोन किया था और इसके बाद से ही वह लापता हो गए थे। इस पूरी घटना से भूटानी सीमा और उसके आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। मृतक की बेटी और उसके परिजन आज सुबह मौके पर पहुंचे।
Comments are closed.