कूचबिहार। प्राथमिक विद्यालय के लापता शिक्षिका के मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस माथाभंगा-1ए प्रखंड के युवा अध्यक्ष कमल हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। माथाभांगा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लापता शिक्षिका के साथ ही कमल हुसैन को सिलीगुड़ी से पकड़ा।
गौरतलब है कि 25 जुलाई को स्कूल में पढ़ाने के दौरान शिक्षिका लापता हो गयी थी। वह माथाभांगा प्रखंड-1 के हजरहाट-2 ग्राम पंचायत के पश्चिम खातेरबाड़ी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका थीं। शिक्षिका का नाम सुष्मिता दास (27) है और वह माथाभांगा-1 प्रखंड के जोरपाटकी गांव की रहने वाली है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापता शिक्षका की खोज शुरू की थी। आख़िरकार शिक्षिका को आज सुबह सिलीगुड़ी के एक होटल से बरामद किया गया। शिक्षिका के अपहरण के मामले में युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.