Home » क्राइम » शीतलकुची में व्यवसायी की हत्या से मचा हड़कंप, हाथ बंधा सड़क किनारे मिला शव

शीतलकुची में व्यवसायी की हत्या से मचा हड़कंप, हाथ बंधा सड़क किनारे मिला शव

कूचबिहार । आसामाजिक तत्वों ने कूचबिहार के शीतलकुची इलाके के निवासी एक व्यवसायी की हत्या कर दी है। माथाभांगा के बेलतला इलाके में एक व्यापारी का हाथ बंधा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय सूत्रों. . .

कूचबिहार । आसामाजिक तत्वों ने  कूचबिहार के शीतलकुची इलाके के निवासी एक व्यवसायी की हत्या कर दी है। माथाभांगा के बेलतला इलाके में एक व्यापारी का हाथ बंधा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शीतलकुची नलग्राम इलाके के रहनेवाले मंसूर मियां कल शाम से लापता थे। बीती रात काफी तलाश के बाद भी वे नहीं मिले। आज सुबह माथाभांगा के बेलतला इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के पास  उनका शव मिला। परिवारवालों ने आरोप लगाया उसकी हत्या कर शव यहाँ फेंक दिया गया।
इधर शव मिलने की खबर मिलते ही माथाभांगा पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर दुर्गा पूजा से पहले इस तरह एक व्यवसायी का शव मिलने से लोगों में दहशत है।