डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म में सारा अली खान के साथ विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आए। अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं।
क्या क्रिकेटर से शादी करेंगी सारा?
बता दें कि, सारा अली खान का नाम लगातार क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है। खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक सारा और शुभमन की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब डेटिंग की खबरों के बीच सारा अली खान ने क्रिकेटर संग शादी करने पर अपना रिएक्शन दिया है।
ऐसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं सारा
बता दें कि, सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगोर ने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। ऐसे में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह भी अपनी दादी के नक्शेकदम पर चलेंगी और क्रिकेटर से शादी करेंगी। इसका जवाब देते हुए सारा ने बताया कि वह किससे शादी करना चाहती हैं और कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं।
‘वो इंसान क्रिकेटर या बिजनेसमैन कोई भी..’
एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, “वो इंसान क्रिकेटर या बिजनेसमैन कोई भी हो सकता है लेकिन वो मुझसे मेंटली और इंटलैक्चुली मैच करना चाहिए। मुझे लगता है जिस तरह की मैं इंसान हूं मुझे नहीं लगता कि मेरा पार्टनर बनने के लिए उसे क्रिकेटर बिजनेसमैन, डॉक्टर होना हो, शायद डॉक्टर नहीं। खैर मजाक से हटकर सच तो ये है आपको मेरे मेंटली लेवल पर मैच करना होगा. अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो ये बहुत अच्छी बात है।”
क्या किसी क्रिकेटर को डेट कर रही हैं सारा?
इसके बाद जब सारा अली खान से पूछा गया कि, क्या वह भारतीय क्रिकेट टीम में से किसी को इस वक्त डेट कर रही हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं आपसे सच कहूंगी, मैं इस बात को पूरे विश्वास के साथ कहूंगी कि जैसा पार्टनर मुझे मिलने वाला है मैं उससे नहीं मिली हूं। मुझे उस इंसान का इंतजार रहेगा।’
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
बता दें कि, सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल और सारा ने स्क्रीन शेयर की। फैंस दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा सारा की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ मेरे वतन’ में नजर आएंगी।