Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

शोभायात्रा निकल कर दिया गया भगवान महावीर का संदेश

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। भगवान महावीर की 2021वीं जयंती के अवसर पर जैन समुदाय की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाल कर उनके संदेशों को जन -जन तक पहुँचाने की कोशिश की गई । आपको बता दें कि महावीर जयंती जैन धर्म के लिए महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस दिन जैन मंदिरों में जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर भगवान जी के जन्म कल्याणक का उत्सव मनाया जाता है। भगवान महावीर जैन धर्म के 24 तीर्थंकरो में सबसे अंतिम तीर्थंकर थे। जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान महावीर ने 12 वर्षों की कठिन तपस्या की और अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त की थी। महावीर जयंती के दिन जैन मंदिरों में विधिवत पूजा की जाती है और इन्‍हें फूलों से सजाया जाता है।
साथ ही। चैत्र के अंतिम दिन बंगाल के पुराने वर्ष को विदाई दी जाती है और बंगाल के हर घर में नए साल के स्वागत की खुशी मनाई जाती है। आज सिलीगुड़ी में महावीर जयंती का पावन पर्व बड़े ही हर्षो- उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान महावीर की मूर्ति के साथ जूलूस निकाला गया है और धार्मिक गीत गाए गए। सिलीगुड़ी में भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकली। जैन समुदाय के लोगों ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना काल के कारण इस दिन को नहीं मना पाए,। परन्तु आज भगवान महावीर की 2021वीं जयंती रंगारंग जुलूस के माध्यम से महावीर जयंती मनाई जा रही है। यह शोभयात्रा एस एफ रोड से शुरू होकर अग्रसेन भवन, बर्दवान रोड, सेवक मोड़, हिलकार्ट रोड की परिक्रमा कर अग्रसेन भवन के पास आकर समाप्त हुई। इस उपलक्ष्य पर बोरो नंबर 4 के अध्यक्ष जयंत साहा ने कहा कि “पिछले दो साल से कोरोना के कारण इस दिन को नहीं मनाया गया है, इसलिए इस वर्ष महाबीर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। “समारोह में सीमा साहा सहित उपस्थित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.