सिलीगुड़ी। कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सिलीगुड़ी के वार्ड 27 में अत्याधुनिक मशीन द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। यह कार्य सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष के नेतृत्व में संपन्न हुई। शहर के आलू चौधरी मोड़ से सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ और भीड़भाड़ वाले इलाके को सैनिटाइज्ड किया गया। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष
ने बताया कि संक्रमण रोकने के लिए जरुरी है कि प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज्ड किया जाये। उन्होंने ने आम लोगों से अपील की कि सभी लोग कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करें और मास्क पहने।
Comments are closed.