मालदा । भारत जकात मांझी परगना महल कमेटी की ओर से 12 घंटे चक्का जाम का कार्यक्रम किया गया। भारत जकात माझी महल की पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के आह्वान पर मालदा जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत मालदा के नालागोला स्टेट रोड केंदपुकुर क्षेत्र में बाकायदा ढोल बजाकर जाम लगा रहा।
इस समुदाय के लोग तीर-धनुष के साथ मादल बजाकर चक्का जाम का कार्यक्रम किया। भारत जकात मांझी परगना महल की पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की ओर से समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। भारत जकात मांझी परगना समिति की पश्चिम बंगाल राज्य समिति के उपाध्यक्ष बापी सोरेन ने इस दिन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए उनकी विभिन्न मांगों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि राज्य भर में फर्जी एसटी प्रमाणपत्र तुरंत रद्द किए जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित भारत मांझी परगना महल को इसमें शामिल किया जाये।
पश्चिम बंगाल राज्य समिति के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर सुबह करीब 11 बजे मालदा नालागोला स्टेट रोड को जाम कर धरना देना शुरू कर दिया, उनका कार्यक्रम शाम छह बजे तक जारी रहा। सड़क अवरोध के चलते मालदा-नालगोला स्टेट हाईवे के केंडापुकुर इलाके में ट्रैफिक ठप होने से यात्री परेशान रहे।
Comments are closed.