Home » देश » संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंचीं कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी : बोलीं- ये काटता नहीं, काटने वाले संसद में, बीजेपी ने कर दी सख्त एक्शन की मांग

संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंचीं कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी : बोलीं- ये काटता नहीं, काटने वाले संसद में, बीजेपी ने कर दी सख्त एक्शन की मांग

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का पहला ही दिन बेहद हंगामेदार रहा। एसआईआर समेत अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष आमने-सामने आते दिखाई दिए। लोकसभा हो या राज्यसभा, दोनों ही सदनों में बहस और हंगामा देखने को मिला।. . .

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का पहला ही दिन बेहद हंगामेदार रहा। एसआईआर समेत अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष आमने-सामने आते दिखाई दिए। लोकसभा हो या राज्यसभा, दोनों ही सदनों में बहस और हंगामा देखने को मिला। हालांकि, सदन के अंदर ही नहीं बाहर भी घमासान कम नहीं था। इसी बीच सत्र के पहले ही दिन एक नया विवाद सामने आया जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक डॉगी को साथ लेकर संसद परिसर में पहुंच गईं। इसे लेकर बवाल उस समय बढ़ गया जब बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद जगदंबिका पाल ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी।

संसद परिसर में कुत्ते के साथ पहुंचीं रेणुका चौधरी

पूरा विवाद तब सामने आया जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते के साथ संसद परिसर में पहुंच गईं। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस घटना को विशेषाधिकार का दुरुपयोग बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह कृत्य लोकतंत्र का अपमान है और संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। वहीं, रेणुका चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका कुत्ता किसी को काटता नहीं है और सरकार शायद जानवरों को पसंद नहीं करती।

जगदंबिका पाल ने कांग्रेस सांसद के रवैये पर उठाए सवाल

डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी का ये कदम, सांसद के तौर पर दिए गए विशेषाधिकार का दुरुपयोग है। ऐसे में कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि सांसदों के कुछ विशेष अधिकार होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे अमर्यादित आचरण करें।

सांसद के विशेषाधिकार का दुरुपयोग- बीजेपी सांसद

बीजेपी नेता ने जोर देकर कहा कि संसद देश की नीतियों पर चर्चा करने के लिए है। यह जनता की ओर से चुने गए जनप्रतिनिधियों का सदन है। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी को शायद यह एहसास नहीं है कि लोकसभा और राज्यसभा देश की जनता की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कांग्रेस सांसद का अपने कुत्ते को संसद परिसर में लाना और फिर सवाल उठाए जाने पर सफाई देना देश को शर्मसार करने वाला कृत्य है।

रेणुका चौधरी ने सफाई में क्या कहा

जगदंबिका पाल ने इसे लोकतंत्र पर कुठाराघात और संसद का अपमान करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने रेणुका चौधरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस विवाद पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनका कुत्ता किसी को काटता नहीं है। सरकार को शायद जानवर पसंद नहीं हैं। उनका पालतू जानवर गाड़ी में था।

‘गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है’

रेणुका ने कहा कि इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है, इतना छोटा सा तो है। उन्होंने तंज में कहा कि यह काटने वाला नहीं है। काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर। रेणुका के इस बयान से विवाद और गहरा गया। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर सांसद को कुछ विशेषाधिकार मिलता है तो उसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

कुत्ते के लिए भी कोई पास बनता है तो बना दिया जाए

रेणुका चौधरी ने इसी के साथ व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर उनके कुत्ते के लिए भी कोई पास बनता है तो बना दिया जाए। इसके आगे वह क्या बोलें, यह उन्हें समझ नहीं आ रहा।

Web Stories
 
फार्ट वॉक के इन फायदों को जानकर हो जाएंगे हैरान हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 7 मेकअप टूल्स अस्थमा के मरीज इन चीजों से करें परहेज ब्राइडल ज्वेलरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान कचौड़ी खाने के हैं शौकीन? जान लीजिए इसके भारी नुकसान