डेस्क। श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को मुंबई में हुए एक इवेंट में सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया। इस मौके पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या भी मौजूद रहे।
फिल्म में मुरलीधरन का रोल एक्टर मधुर मित्तल निभा रहे हैं। मधुर इससे पहले ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ का हिस्सा रह थे। उसमें उन्होंने सलीम मलिक का किरदार निभाया था। 800 को MS श्रीपति ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।
दिखेगा आम इंसान से लीजेंड्री स्पिनर बनने तक के सफर
इस ट्रेलर में मुरलीधरन की लाइफ की दूसरी साइड भी देखने काे मिली। जहां उन्होंने बचपन में दंगों का दर्द झेला। वहीं अपने क्रिकेट करियर में भी चकिंग के आरोपों का सामना किया। इस इमोशनल ट्रेलर में उनके आम इंसान से लीजेंड्री स्पिनर बनने तक के सफर को दिखाया गया है।
पहले विजय सेतुपति करने वाले थे मुरली का रोल
इससे पहले फिल्म में क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का किरदार साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति निभाने वाले थे। विजय ने अपने फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। यह अनाउंसमेंट करते ही वो तमिलियन्स के निशाने पर आ गए थे। उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था जिसके बाद विजय ने यह फिल्म छोड़ने का फैसला किया था।